काठमांडू, 8 मई (आईएएनएस)। नेपाल में शुक्रवार को भूकंप के चार झटके महसूस किए गए हैं। इसमें से एक की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इससे लोगों में दहशत है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर पांच तीव्रता का एक झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र दोलखा और सिंधुपालचौक के बीच था।
यूरोपीय भूमध्यरेखीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 4.9 बताई है।
चौथे भूकंप की तीव्रता 4.8 दर्ज की गई है, जिसका केंद्र काठमांडू के नजदीक सिंधुपालचौक में था।
इन सभी झटकों को 25 अप्रैल को आए विनाशाकारी भूकंप के बाद का झटका बताया जा रहा है। भूकंप में इस हिमालयी देश में करीब 8,000 लोगों की मौत हो गई है।