मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपनी सफलता का श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को दिया है। नेहरा के अनुसार हर खिलाड़ी चाहता है कि कप्तान उस पर भरोसा करे और धौनी ने ऐसा ही किया।
वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार रात खेले गए इस मुकाबले में नेहरा ने चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
नेहरा ने धौनी की प्रशंसा करते हुए कहा, “मैं ऐसा गेंदबाज हूं जिसने टी-20 या एकदिवसीय में तीन स्पेल में गेंदबाजी की है। धौनी ने इस मैच में भी मुझे 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया।”
नेहरा के अनुसार, “एक समय मुझे लगा कि धौनी बहुत जल्दी मुझे गेंद दे रहे हैं लेकिन वह मेरे पास आए और कहा कि हमें विकेट चाहिए। मैं वह सफलता दिलाने में कामयाब रहा। जब कप्तान आपके साथ हो तो निश्चित रूप से उत्साह बढ़ता है।”
मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। सुपरकिंग्स ने हालांकि सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ (62) और ब्रेंडन मैक्लम (46) की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 20 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।