मियामी, 4 नवंबर (आईएएनएस)। फ्लोरिडा में चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ आपराधिक मामलों की संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) द्वारा की जा रही ‘दिखावटी जांच में न्याय विभाग हस्तक्षेप करना चाह रहा है।’
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, जैक्सनविले में ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि न्याय विभाग के कुछ अधिकारी उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
गुरुवार को जैक्सनविले में राष्ट्रपति बराक ओबामा, हिलेरी क्लिंटन के लिए चुनाव प्रचार करने वाले थे।
रिपब्लिकन उम्मीदवार ने टीवी चैनल फॉक्स न्यूज की एक अपुष्ट खबर का उल्लेख करते हुए कहा, “गत रात्रि यह खबर प्रसारित की गई कि एफबीआई हिलेरी क्लिंटन के भ्रष्टाचार मामले में एक आपराधिक जांच कर रही है।”
रपट में हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहने के दौरान साल 2009 से 2013 के दौरान क्लिंटन फाउंडेशन की गतिविधियों की एफबीआई जांच का उल्लेख किया गया।
ट्रंप ने कहा, “जांच का उल्लेख उच्च प्राथमिकता के रूप में किया गया है। यह दूरगामी प्रभाव डालने वाली है और एक साल से अधिक समय से चल रही है। यह बताया गया कि बड़े पैमाने पर जानकारियां मिल रही हैं। एफबीआई के एजेंटों का कहना है कि उनकी जांच से एक अभियोग बनने की उम्मीद है।”
हालांकि, इस दावे की पुष्टि के लिए कोई सबूत नहीं है कि क्लिंटन फाउंडेशन के संबंध में हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ आपराधिक जांच चल रही है। फउंडेशन की स्थापना उनके पति पूर्व राष्ट्रपति बिल किलंटन ने की थी।
गत सप्ताह एफबीआई के निदेशक जेम्स कोने ने रहस्योदघाटन किया था हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्रित्वकाल में उनके निजी सरवर से संबंधित 6,50,000 ई-मेल संभवत: जांच के लिए उपयुक्त हैं।
ट्रंप ने कहा कि व्यवस्था में धांधली हुई है। उन्होंने क्लिंटन के पक्ष में प्रचार पर अधिक समय देने के लिए राष्ट्रपति ओबामा की भी आलोचना की।