चंडीगढ़, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अपने उस निर्णय को वापस ले लिया जिसके तहत पाकिस्तान के साथ पंजाब की सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में गांवों को बड़े पैमाने पर खाली कराया गया था।
केंद्र के इस निर्णय के बाद पंजाब सरकार ने सभी छह जिलों के गांवों के लोगों को अपने-अपने घर लौटने की अनुमति दे दी है।
भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद गांव खाली करने का आदेश दिया गया था।