गुरदासपुर (पंजाब), 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को पंजाब के गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में रावी नदी से एक पाकिस्तानी नौका जब्त की है।
अधिकारियों के मुताबिक, यह नौका डेरा बाबा नानक सेक्टर से जब्त की गई है।
नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच यह नौका जब्त की गई है। हालांकि बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा ने कहा कि इसमें किसी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं।
शर्मा ने कहा, “नदी में पानी का बहाव अत्यधिक था, जिसके कारण नौका बहकर हमारी ओर आ गई। नौका संयोग से हमारी ओर बह आई है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या है।”
भारतीय तटरक्षक बल ने रविवार को गुजरात तट से दूर एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ी थी, जिसमें नौ लोग सवार थे।