कोलकाता, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक सार्जेट पर उस समय कथित रूप से हमला किया गया जब वह पत्नी की लाज बचाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी।
यह घटना शुक्रवार की देर शाम उत्तरी कोलकाता में दमदम चरियामोड़ के निकट हुई।
पुलिस ने कहा कि पत्नी के खिलाफ भद्दी टिप्पणी और इंगित अश्लील इशारों का सार्जेट द्वारा विरोध किए जाने के बाद घर लौटने के दौरान छह लोगों के एक गिरोह ने कथित रूप से उसकी पिटाई कर दी।
चितपुर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने कहा, “घटना में शामिल एक अपराधी राजू लोध को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।”