ऑकलैंड, 7 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी में शनिवार को मिली 29 रनों की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज सरफराज अहमद से जुड़े सवाल पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और मुख्य कोच वकार यूनिस भड़क गए और प्रेस वार्ता बीच में छोड़ कर चले गए।
दरअसल, सरफराज को विश्व कप में अब तक टीम से बाहर रखे जाने पर एक पत्रकार ने पूछा कि क्या कोच से मनमुटाव के कारण वह अब तक अंतिम एकादश से बाहर चल रहे थे। इस पर वकार अपना आपा खो बैठे और कहा कि मीडिया बेवजह इस तरह के विवाद पैदा करता है।
वकार ने कहा, “मुझे लगता है कि अब प्रेस वार्ता खत्म करने का समय आ गया है। हमने मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया और मेरे पास मूर्खतापूर्ण सवालों का उत्तर देने का समय नहीं है।”
यूनिस ने कहा, “मैंने कभी ऐसा नहीं कहा कि मुझे सरफराज पर विश्वास नहीं है। मुझे नहीं लगता था कि वह पारी की शुरुआत कर सकेंगे लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा खेला।”
गौरतलब है कि सरफराज ने इस मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहले 49 रन बनाए और फिर विकेट के पीछे छह शानदार कैच भी पकड़ने में सफल रहे। पहला विश्व कप खेल रहे सरफराज को टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान के लिए पूर्व के चार मैचों में उमर अकमल ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी।
पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को देखते हुए हालांकि टीम के कई पूर्व खिलाड़ी सरफराज को टीम में शामिल किए जाने की वकालत कर रहे थे लेकिन टीम प्रबंधन ने बतौर सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद को तवज्जो दी जिनका प्रदर्शन लगातार खराब रहा है।
इस पर पाकिस्तानी प्रशंसक भी बेहद नाराज थे और वकार पर पक्षपातपूर्ण फैसले लेने का आरोप लग रहा था।