वाशिंगटन, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान को एक सीधे संदेश में अमेरिका ने इस्लामाबाद से कहा कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल में उसे संयम रखना चाहिए।
अमेरिकी विदेश विभाग के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा, “परमाणु संपन्न देशों पर परमाणु हथियारों और मिसाइल क्षमताओं के इस्तेमाल को लेकर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। यह मेरा सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान प्रशासन को सीधा संदेश है।”
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान के बाद टोनर का यह बयान आया है। पाकिस्तान ने इससे पहले कहा था कि यदि उसकी सुरक्षा को खतरा हुआ तो वह भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेगा।
ख्वाजा ने पाकिस्तानी टीवी चैनल समा को बताया था, “हमने सिर्फ दिखावटी तौर पर परमाणु हथियार नहीं रखे हैं, बल्कि जब भी इसकी जरूरत होगी हम उन्हें तबाह कर देंगे।”
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात पर चिंता जाहिर की है।
गौरतलब है कि बुधवार को भारत ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकवादी ठिकानों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ किए थे, जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।