पर्थ, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। पर्थ में शुक्रवार को क्वांटास एयरवेज के एक विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। विमान को आपात स्थिति में क्यों उतारा गया, इसकी जांच अभी भी जारी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि क्वोंटासलिंक विमान के कॉकपिट में धुंआ निकलने की सूचना मिलने के बाद विमान से 102 लोगों को निकाल लिया गया, और इसके लिए आपात फिसलपट्टी का सहारा लिया गया।
पर्थ हवाईअड्डे ने उसके बाद ट्वीट किया कि क्यूएफ 1623 विमान सुरक्षित तरीके से उतर गया है।
ट्वीट में कहा गया है, “आपातकालीन सेवाओं की उपस्थिति एक सामान्य एहतियाती कदम है।”
यह विमान न्यूमैन से पर्थ जा रहा था, और यह सुबह 11.36 बजे उतरा।
क्वांटास ने कहा कि सभी 97 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सुरक्षित हैं।