साउथैम्प्टन, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने रोस बाउल मैदान पर गुरुवार को खेले गए पांच मैचों की सीरीज के पहले एकदवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 59 रनों से हरा दिया।
साउथैम्प्टन, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने रोस बाउल मैदान पर गुरुवार को खेले गए पांच मैचों की सीरीज के पहले एकदवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 59 रनों से हरा दिया।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 305 रन बनाए। इसमें मैथ्यू वेड के नाबाद 71, मिशेल मार्श के नाबाद 40, जोए बर्न्स के 44, डेविड वार्नर के 59, कप्तान स्टीवन स्मिथ के 44 रन शामिल हैं।
इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 59 रन देकर चार विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी इंग्लिश टीम आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे 45.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 246 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड की ओर से जेसन रोए ने 67 रनों की पारी खेली। जेम्स टेलर ने 49 और कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 38 रन बनाए। मध्य व निचला क्रम हालांकि इंग्लैंड का बुरी तरह फ्लाप रहा।
आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क, शेन वॉटसन, नेथन कोल्टन नील और पैट कमिंस ने दो-दो सफलता हासिल की। इसके अलावा मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक-एक विकेट लिया।
अपनी 50 गेंदों की उम्दा पारी के दम पर आस्ट्रेलिया को 300 के पार पहुंचाने वाले वेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वेड ने अपनी पारी में 12 चौके लगाए। वेड और मार्श ने सातवें विकेट के लिए 112 रनों की नाबाद साझेदारी की।