इस्लामाबाद, 9 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सोमवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास से एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
‘डॉन ऑनलाइन’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि चीनी नागरिक लिउ योंगवांग को खैबर एजेंसी में तख्ता बेग जांच चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
उसके पास से किसी तरह का कोई कानूनी दस्तावेज नहीं मिला। उसे आगे की जांच के लिए पुलिस की विशेष शाखा को सौंप दिया गया है।
16 दिसंबर को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुए जनसंहार के बाद से अधिकारी सीमा पर यात्रियों के यात्रा दस्तावेजों की सख्ती से जांच कर रहे हैं।
पेशावर स्कूल में हुए हमले में 140 से अधिक छात्र और कर्मचारियों की मौत हो गई थी।