इस्लामाबाद, 16 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान की मोहमंद एजेंसी जिले में एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। वहां मौजूद अन्य 16 लोगों की मौत हो गई।
‘डॉन न्यूज ऑनलाइन’ ने सहायक राजनीतिक एजेंट नवीद अकबर के हवाले से जानकारी दी है कि यह हादसा अंबर कस्बे में हुआ। इस हादसे में घायल हुए 23 लोगों को बाजौर एजेंसी, चारसड्डा और पेशावर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षा से जुड़े सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के बरामदे में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।
किसी भी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।