लखनऊ /मुरादाबाद, 24 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान को उसकी भाषा में कड़ा जवाब देना चाहिए।
डॉ. तोगड़िया ने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सेना पर हमले को युद्ध कहा जाता है। सेना पर हमला युद्ध है। पठानकोट में वायु सेना के अड्डे पर हमले के बाद कश्मीर में सेना के शिविर पर हमला भारत के विरुद्ध है।
तोगड़िया ने कहा कि भारत को सिंधु, झेलम एवं चिनाब नदी के जल को पाकिस्तान में जाने से रोक देना चाहिए और पड़ोसी देश के साथ हर तरह का संबंध खत्म कर लेना चाहिए।