जम्मू, 28 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को बिना किसी उकसावे के जम्मू एवं कश्मीर में की गई ताबड़तोड़ अंधाधुंध गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई और अन्य नौ लोग घायल हुए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आर.एस. पुरा सेक्टर में ताबड़तोड़ अंधाधुंध गोलाबारी की। इसमें तीन नागरिकों की जान गई और अन्य नौ लोग घायल हुए हैं।”
गोलाबारी में साईं खुर्द गांव निवासी सुभाष चंद्र (45) एवं बिमला देवी (42) और अब्दुल्लियन गांव निवासी पवन कुमार (55)की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार देर रात एक बजे फिर से गोलाबारी और गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान ने इलाके को निशाना बनाने के लिए स्वचालित बंदूकों और मशीन गन का भी इस्तेमाल किया। कई रिहायशी इलाके पाकिस्तानी गोलीबारी की चपेट में हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारत की ओर से पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया गया है।