इस्लामाबाद, 24 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में टीबी रोधी टीके बैसिल कालमेट-गुएरिन (बीसीजी) की कमी के कारण लाखों शिशुओं को इससे वंचित रहना पड़ेगा।
समाचार-पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब प्रांत में हालात सबसे खराब हैं, क्योंकि केंद्र के एक्सपैंडेड प्रोग्राम ऑन इम्युनजैशन (ईपीआई) ने फरवरी में प्रांत को बीसीजी टीका उपलब्ध नहीं कराया है।
संघीय ईपीआई ने प्रांत को बताया है कि वैश्विक बाजार में टीके की अनुपलब्धता के कारण इसे यूनिसेफ की ओर से यह टीका प्राप्त नहीं हुआ है।
यह पहली बार है जब बच्चों को एक फरवरी से बीसीजी का टीका नहीं दिया गया है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में हर साल 50 लाख बच्चों का जन्म होता है।
यह टीका विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की आवश्यक दवाओं की सूची में शामिल है।
यूनिसेफ ने पाकिस्तान सरकार को बताया है कि वैश्विक बाजार में दवा के उत्पादन में गिरावट आने के कारण अप्रैल 2015 से पहले यह इसकी आपूर्ति नहीं कर पाएगा।