इस्लामाबाद , 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय सामग्री का प्रसारण, भारत में पाकिस्तानी सामग्री के प्रसारण प्रारूप के अनुसार किया जाएगा।
डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, पेमरा ने सोमवार को फैसला किया कि वह भारतीय सामग्री के प्रसारण की अनुमति तभी देगा जब भारत पाकिस्तान के सामग्री के प्रसारण की इजाजत देता है।
पेमरा ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने भारतीय सामग्री के प्रसारण समय के निर्धारण का अनुरोध भारत में पाकिस्तान की सामग्री के प्रसारण की शर्त के साथ किया है।
संस्थान ने यह भी कहा कि पेमरा देश में 15 अक्टूबर से प्रसारित होने वाले आनाधिकृत सामग्री और टीवी चैनलों पर पर कार्रवाई करेगा।
पिछले महीने पेमरा के अध्यक्ष अबसार आलम ने कहा, “करीब 30 लाख भारतीय डीटीएच डीकोडर्स देश में बेचे जा रहे हैं। हम सिर्फ इसकी बिक्री को ही बंद नहीं करना चाहते, बल्कि हमने पाकिस्तान में बेचे जा रहे डिकोडर्स के बारे में एजेंसियों को यह पता लगाने के लिए भी कहा है कि इनका भारतीय डीलरों को भुगतान करने का तरीका क्या है। “