इस्लामाबाद, 3 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची शहर के पास गुरुवार सुबह दो यात्री रेलगाड़ियों की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।
‘डॉन’ के अनुसार, रेलवे के संभागीय अधीक्षक (डीएस) नसीर नजीर ने बताया कि जुमा गोथ और लांधी रेलवे स्टेशन के बीच जकारिया एक्सप्रेस ने स्टेशन पर खड़ी फरीद एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी।
नजीर ने कहा कि अभी इस टक्कर के कारण का पता नहीं चल सका है।
जिन्ना पोस्टग्रैजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि 17 शवों को अस्पताल के मुर्दाघर लाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस टक्कर में रेलगाड़ियों के दो डिब्बे पलट गए। टीवी फुटेज में दिख रहा है कि रेलगाड़ियों को भारी क्षति हुई है।
घटनास्थल पर बचाव दल पहुंच गए हैं। फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए क्षतिग्रस्त डिब्बों को काटना पड़ा।
इस घटना के बाद रेल का संचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है।