लाहौर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के लाहौर शहर में पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों से 15 संदिग्ध सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। मीडिया में सोमवार को आई रपटों से यह जानकारी मिली।
समाचार नेटवर्क ‘न्यूज इंटरनेशनल’ के अनुसार, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के कारण सट्टेबाजी भी पूरे जोर-शोर से चल रही है।
पुलिस ने छापेमारी में कई लैपटॉप, रजिस्टर और फोन बरामद किए।
पुलिस ने कहा है कि वे सट्टेबाजों और सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट सट्टेबाजी को लेकर हमेशा से विवादों में रहा है। यहां तक कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों पर सट्टेबाजों से पैसे लेकर मैच का परिणाम प्रभावित करने के आरोप हैं।
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट और गेंदबाज मोहम्मद आसिफ तथा मोहम्मद आमिर 2011 में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे और उन्हें जेल की सजा भी हुई।