बोलान-पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित बोलान जिले में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जैफर एक्सप्रेस ट्रेनपर हमला कर दिया. इस हमले के दौरान बीएलए के लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया, जिससे ट्रेन रुक गई. फिर बाद में, लड़ाकों ने पूरी ट्रेन को अपने कब्जे (हाईजैक) में ले लिया और 182 यात्रियों को बंधक बना लिया. इस सनसनीखेज वारदात में अब तक 11 सैन्यकर्मियों की मौत हुई है.
बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस पूरी घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इसे एक ‘सोच-समझकर की गई रणनीतिक कार्रवाई’ बताया है. संगठन का कहना है कि यह हमला बलूच आजादी की लड़ाई का हिस्सा है, और वे अपने लक्ष्यों को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं.