इस्लामाबाद, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान की तिराह घाटी में सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम पांच संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और उनके ठिकाने ध्वस्त हो गए।
समाचार पत्र डॉन की वेबसाइट पर रविवार को जारी रपट में कहा गया है, शनिवार को किए गए हवाई हमलों में आतंकवादी मारे गए हैं।
सेना की ओर से हालांकि आतंकवादियों के मारे जाने के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन खुफिया अधिकारियों ने कहा है कि प्रतिबंधित लश्कर-ए-इस्लाम से संबद्ध पांच संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं।
पाकिस्तानी सेना द्वारा तिराह घाटी में आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए ये हमले खैबर-2 अभियान का हिस्सा हैं। तिराह घाटी को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) और उससे संबंधित लश्कर-ए-इस्लाम समूह का गढ़ माना जाता है।
तिराह घाटी में पाकिस्तान के संघ शासित जनजातीय क्षेत्रों (एफएटीए) खैबर, कुर्रम और ओरकजई शामिल हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, हेलीकॉप्टरों से आतंकवादियों के कुछ महत्वपूर्ण ठिकानों और बंकरों पर हमला किया गया।
लश्कर-ए-इस्लाम के प्रवक्ता सलाहुद्दीन अयूबी ने शनिवार को ठिकानों के तबाह होने की खबरों की पुष्टि की, लेकिन यह भी कहा कि समूह का कोई भी सदस्य मारा नहीं गया है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि आतंकवादियों ने दो सैनिकों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इन दावों की पुष्टि नहीं की जा सकी है।
दक्षिण वजीरिस्तान कबायली एजेंसी में एक सैन्य वाहन के पास हुए विस्फोट में कम से कम दो सैनिकों की मौत हो गई।