सियोल, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया में होने वाले पारिवारिक पुनर्मिलन कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए दक्षिण कोरिया का एक अग्रणी सरकारी दल और रेड क्रास के अधिकारी उत्तर कोरिया जाएंगे।
पारिवारिक पुनर्मिलन कार्यक्रम में उत्तर और दक्षिण कोरिया के वे रिश्तेदार एक-दूसरे से मिलेंगे, जिन्हें 1950-53 की जंग ने अलग कर दिया था। इस जंग से लाखों कोरियाई रिश्तेदार एक-दूसरे से बिछड़ गए थे। 1953 में जंगबंदी के बाद से दोनों देशों के नागरिकों के बीच किसी तरह के संवाद पर रोक लगी हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, इस कार्यक्रम के आयोजन पर दोनों देशों के बीच अगस्त में सहमति बनी थी।
दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता जियोंग जून-ही ने कहा कि 14 अधिकारियों वाली एक टीम गुरुवार को उत्तर कोरिया के माउंट कुमगांग रिसॉर्ट जाएगी। यहीं पर 20 से 26 अक्टूबर तक पारिवारिक पुनर्मिलन कार्यक्रम होना है।