कैंडी (श्रीलंका), 26 जुलाई (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने पालेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को मेजबान श्रीलंका को पहली पारी में 117 रनों पर ढेर कर दिया।
दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 66 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा (नाबाद 25) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 28) नाबाद लौटे। दोनों के बीच 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को अपनी शानदार गेंदबाजी से गलत साबित किया।
छह रनों के कुल स्कोर पर ही मिशेल स्टार्क ने दिमुथ करुणारत्ने (5) को पवेलियन भेज श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं और आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की पूरी टीम को दूसरे सत्र तक पवेलियन भेज दिया।
श्रीलंका के लिए पदार्पण मैच खेल रहे धनंजया डी सिल्वा (24) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया। उनके अलावा कुशल परेरा ने 20 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के छह बल्लेबाज दहाई के आकंड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
आस्ट्रेलिया के लिए ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और जोस हाजलेवुड ने तीन-तीन विकेट लिए। स्टार्क और स्टीव ओ कैफी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
श्रीलंका को सस्ते में समेटने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। मेजबानों का पहला विकेट डेविड वार्नर के रूप में गिरा। वह खाता भी नहीं खोल सके ते कि तीन रनों के कुल स्कोर पर नुवान प्रदीप ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।
आस्ट्रेलिया के खाते में अभी चार रन ही जुड़े थे कि बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने जोए बर्न्स (3) को पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद ख्वाजा ने कप्तान के साथ मोर्चा संभाला और दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद लौटे।