नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछली सरकार की 7.5 लाख करोड़ रुपये की लगभग 118 परियोजनाओं को पूरा करने का फैसला किया था।
ये परियोजनाएं कई वर्षो से लंबित थी।
मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने पिछली सरकार की लंबित परियोजनाओं को महत्व देना शुरू किया और इसके लिए लंबित कार्यक्रमों की समीक्षा करने हेतू एक समूह की स्थापना की।
मोदी ने कहा कि उन्होंने स्वयं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की है। यदि एक परियोजना में दिक्कत होती है तो यह देश के विकास में बाधा है।