नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत पिछले सप्ताह (एक अगस्त से सात अगस्त तक) 327 गांवों का विद्युतीकरण किया गया।
यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इन विद्युतीकृत गांवों में से सात अरुणाचल प्रदेश, 12 असम, 10 बिहार, चार छत्तीसगढ़, 68 झारखंड, चार मध्यप्रदेश, 11 मणिपुर, 136 मेघालय, आठ नागालैंड, 24 ओडिशा, छह राजस्थान, दो त्रिपुरा, 31 उत्तर प्रदेश और एक-एक गांव हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक और मिजोरम के हैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को संबोधन को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है कि 1000 दिनों के भीतर यानी एक मई, 2018 तक शेष 18452 गांवों का विद्युतकरण किया जाए।
बयान के अनुसार, सोमवार आठ अगस्त तक 9653 गांवों का विद्युतीकरण कर दिया गया है और शेष 8799 गांवों में से 525 ऐसे हैं, जहां कोई नहीं रहता है। जबकि 5425 गांवों का विद्युतीकरण ग्रिड के जरिए किया जाना है। 2620 गांव ऐसे हैं, जो ऑफ-ग्रिड के जरिए विद्युतीकृत किए जाने हैं, जबकि 229 गांवों का विद्युतीकरण राज्य सरकारों को करना है।