टोरंटो, 11 जुलाई (आईएएनएस)। कनाडा के शहर टोरंटो में 17वें पैन अमेरिकन खेल शुरू हो गए हैं। इन खेलों में 41 देशों के 6000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
इस साल के आयोजन को टोरंटो 2015 पैन एएम खेल नाम दिया गया है।
कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने 54 हजार लोगों की मौजूदगी में शुक्रवार को इन खेलों का शुभारंभ किया।
कनाडा में आयोजित होने वाले यह सबसे बड़ा बहु-खेल आयोजन है।
इन खेलों के तहत 41 देशों के 6135 एथलीट अपनी चुनौती पेश करेंगे। इसमें 36 खेलों की 364 स्पर्धाओं का आयोजन होगा।
इन खेलों के सुचारू संचालन के लिए 23 हजार वॉलंटियर्स को काम पर लगाया गया है।
कनाडा को इन खेलों की मेजबानी के लिए 2 अरब डॉलर खर्च करने पड़े हैं।
कनाडा ने 2024 ओलम्पिक की मेजबानी के लिए दावा पेश किया है और उसका दावा इस बात पर निर्भर होगा कि वह कितनी सफलता से पैन अमेरिकन खेलों का आयोजन कर पाता है।