मुंबई, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। हिंदी फिल्म जगत के सितारों ने भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को पैन पेसिफिक खिताब जीतने पर बधाई दी।
सानिया ने अपनी चेक गणराज्य की जोड़ीदार बारबोरा स्ट्रायकोवा के साथ पैन पेसिफिक महिला युगल का खिताब अपने नाम किया।
सानिया और बारबोरा की जोड़ी ने शनिवार को हुई खिताबी भिडं़त में चीन की चेंग लियांग और झाउजुआन यांग को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से मात देते हुए खिताब अपने नाम किया।
अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ सानिया को बधाई देते हुए कहा, “जब जीत आदत बन जाए।”
सोनू सूद और फरहान अख्तर ने भी दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी को बधाई दी।
जेनेलिया ने कहा, “अभी एहसास हुआ है कि मेरे कई ट्वीट सानिया को बधाई देने के लिए किए गए हैं। मैं अपनी टाईपिंग समाप्त करूं, वह और खिताब जीत लेती हैं।”
रितेश ने कहा, “जब जीत आदत बन जाए। प्यारी दोस्त को जीत की बधाई। सानिया मिर्जा।”
सानिया को बधाई देते हुए फरहान ने कहा, “एक और बधाई। मुस्कराते रहो सानिया।”
सोनू ने कहा, “जीत की बधाई हो। इस संदेश को तुम्हारे लिए संभाले रखा था, ताकि मैं आपकी उपलब्धियां देखता रहूं। बहुत गर्व है।”
शिरिष कुंदर ने कहा, “टोरे पैन पेसिफिक ओपन खिताब जीतने के लिए बधाई।”