नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनी प्यूजियो इंडिया ने बुधवार को अपना आगामी क्रॉसओवर दोपहिया वाहन अप्रीलिया एसआर 150 पेश किया।
कंपनी ने यहां जारी ऑटो एक्सपो 2016 में इस वाहन को पेश किया।
प्यूजियो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीफानो पेले ने कहा, “प्यूजियो एक बार फिर अप्रीलिया एसआर 150 के साथ महंगे दोपहिया वाहनों के बाजार में एक नई श्रेणी बनाने के लिए पूरी तैयार है।”
इस वाहन में एक स्पोर्ट्स बाइक और ऑटोमेटिक स्कूटर की खासियतों को मिलाया गया है।
वाहन अगस्त 2016 से उपलब्ध होगा। इसका उत्पादन महाराष्ट्र के बारामती स्थिति संयंत्र से होगा। इसमें 150 सीसी इंजन और 14 इंच के पहिए का इस्तेमाल किया गया है।