गुड़गांव, 7 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को राज्यों से आह्वान किया कि वे आर्थिक सुधार को अपनाएं, वरना पिछड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में अब निवेश के मामले में प्रतिस्पद्र्धी माहौल बन चुका है और राज्य निवेश आकर्षित करने में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
जेटली ने यहां ‘हैपनिंग हरियाणा वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ में कहा, “सहयोगी संघवाद के साथ-साथ भारत को प्रतिस्पर्धी संघवाद का हिमायती भी बनना है। भविष्य प्रतिस्पर्धी संघवाद का है, क्योंकि निवेश जुटाने के लिए केंद्र राज्य संबंध से अधिक जरूरी है राज्यों का एक-दूसरे से होड़।”
उन्होंने कहा, “जो राज्य सुधार नहीं अपनाते, उन राज्यों के लोग नुकसान में हैं और जो राज्य निवेशकों अनुकूल आर्थिक, व्यापारिक और राजनीतिक माहौल देने की स्थिति में है, वे फायदे की स्थिति में हैं।”
मंत्री ने कहा, “सुधार कीजिए वरना पीछे रहिए। यह सिद्धांत जितना आज लागू हो रहा है, उतना प्रासंगिक पहले कभी नहीं था।”
चीन, चेक गणराज्य, जापान, मॉरीशस, मालावी, न्यूजीलैंड, पेरू, दक्षिण कोरिया, स्पेन, ट्यूनीशिया, ब्रिटेन और कनाडा का ओंटेरियो प्रांत सम्मेलन के साझेदार हैं।
उन्होंने कहा कि आज अनेक राज्य निवेशक सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने हालांकि चेतावनी दी कि नीतिगत गतिअवरोध निवेशकों को भारत आने से रोक सकता है।