नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस स्मरण दिवस पर बुधवार को ‘वारियर्स रिमेम्बर्ड’ नामक पुस्तक का लोकार्पण किया। यह पुस्तक केन्द्रीय सुरक्षा बल के उन जवानों की याद में लिखी गई है, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी।
प्रधानमंत्री ने पुलिस महानिदेशकों के 2014 के सम्मेलन में यह इच्छा जताई थी कि सभी बल अपने अधिकारियों और जवानों की बहादुरी के कार्यो को संकलित करें, जिससे आने वाली पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले सके।
पुस्तक की एक-एक प्रति देश भर के सभी केंद्रीय सुरक्षा बल के शहीद हुए जवानों के परिवारों को भेजी जाएगी।