नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध से इतर राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा विपक्षी पार्टियों के नेताओं का अभिवादन किया।
विपक्ष के विरोध के कारण सदन की कार्यवाही सभापति एम.हामिद अंसारी ने दोपहर तक स्थगित कर दी, जिसके कुछ देर बाद मोदी सदन में पहुंचे।
मोदी ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाया। उन्होंने इसके बाद प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद की सीट पर पहुंचे और उनसे भी हाथ मिलाया।
मोदी ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री से भी हाथ मिलाया, जिन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में वडोदरा से उनके खिलाफ चुनाव लड़ा था। प्रधानमंत्री ने इसके बाद कांग्रेस नेता आनंद शर्मा से हाथ मिलाया।
इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के कर्ण सिंह और जयराम रमेश सहित विपक्ष के अन्य नेताओं से मुलाकात की।
सत्ता पक्ष की सीटों की तरफ जाने के क्रम में उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के डी. राजा और उनके पार्टी के अन्य सदस्य से मुलाकात की।
भाजपा के कुछ अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री के पैर छुए।