इस निर्णय को गाजा पट्टी पर शासन कर रहे इस्लामिक आंदोलन हमास ने ‘बेतुका’ करार देकर खारिज कर दिया है।
प्रधानमंत्री रामी हमदल्लाह ने हेब्रोन में कैबिनेट के एक साप्ताहिक सत्र के दौरान कहा कि यह निर्णय सभी आवश्यक कानूनी और न्यायिक उपायों के बाद लिया गया है।
रामी ने कहा, “हमारा उद्देश्य सभी फिलिस्तीनी क्षेत्रों में एक समय में स्थानीय चुनाव कराना है।”
कैबिनेट के फैसले से एक दिन पहले फिलिस्तीनी सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि नगर निगम चुनावों का आयोजन 2007 से हमास शासन के अधीन गाजा पट्टी में नहीं, केवल केवल वेस्ट बैंक में किया जाएगा।