ज्यूरिख, 18 फरवरी (आईएएनएस)। फीफा की एथिक्स कमेटी ने अपने पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लाटर और रशियन फुटबाल यूनियन के पूर्व अध्यक्ष व्याचेस्लाव कोलोस्कोव के बीच 90 के दशक के दौरान 100,000 डॉलर के स्थानांतरण को लेकर जांच शुरू कर दी है।
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, 1998 से 2000 के बीच कोलोस्कोव फीफा की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष बनने वाले थे। इसी दौरान ब्लाटर ने उन्हें 100,000 डॉलर की रकम बोनस के तौर पर दी थी। कोलोस्कोव हालांकि उस समय फीफा के अधिकारी नहीं थे।
मीडिया की खबरों के मुताबिक यह रकम 125,000 डॉलर भी हो सकती है।
ब्लाटर ने इस पर कहा कि कोलोस्कोव को यह रकम उनके फुटबाल को विश्व में बढ़ाने और इसके लिए एक कार्यक्रम करवाने के लिए दी गई थी। पैसों के स्थानांतरण को वित्तीय समिति और फीफा के अन्य अधिकारियों की सहमति नहीं थी।