रोम, 18 नवंबर (आईएएनएस)। इटली के क्लब एसी मिलान के खिलाड़ी एलेसियो रोमागनोली अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रोमागनोली को राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास के दौरान पिंडल में चोट लग गई।
मिलान ने एक बयान में कहा, “सुबह रोमागनोली ने क्लब के मेडिकल स्टाफ के साथ टेस्ट करवाया जिसमें उनके बाएं में चोट का पता चला है।”
23 वर्षीय रामोगनोली 25 नवंबर को लेजियो के खिलाफ होने वाले लीग मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
मिलान की टीम इस समय सेरी-ए लीग में पांचवें स्थान पर है।