चेन्नई, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के लिए ‘हीरो सुपर इंडियन फुटबॉल लीग’ का एम्बेसडर बनने वाले अभिनेता धनुष का कहना है कि वह फुटबाल आधारित किसी फिल्म में काम करना चाहते हैं।
उन्हें मंगलवार को तमिलनाडु के लिए ‘हीरो सुपर इंडियन फुटबॉल लीग’ का एम्बेसडर बनाया गया। उनका कहना है कि उन्हें यह खेल बेहद पसंद है और वह इस तरह की पटकथा वाली फिल्म में काम करना चहेंगे।
धनुष ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं लंबे समय से फुटबॉल का प्रशंसक रहा हूं। खेल के 90 मिनट खूब मजेदार होते हैं।”
उन्होंने कहा, “लीग के पहले सत्र ने भारतीय फुटबॉल में क्रांति ला दी और खेल के बारे में बहुत सारी जानकारी दी। इस साल कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किए जाने के साथ यह बड़ा होने जा रहा है।”
जब उनसे पूछा गया कि वह फुटबॉल पर आधारित पटकथा पर काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, “मुझे इस खेल से जुड़ी फिल्म में काम करने में खुशी होगी।”
बयान के अनुसार, धनुष चेन्नइयिन एफसी टीम का समर्थन करेंगे। लीग का दूसरा सत्र शनिवार से शुरू होने जा रहा है।