रियो डी जनेरिया, 12 अगस्त (आईएएनएस)। दुनिया के महान तैराक अमेरिका के माइकल फेल्प्स ने कहा है कि वह पिछले ओलम्पिक खेलों की तुलना में इस बार रियो ओलम्पिक में कहीं मुखर रहे और उन्होंने आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व किया और उनके लिए संरक्षक की भूमिका अदा की।
31 वर्षीय तैराक का यह पांचवां ओलम्पिक है और वह ओलम्पिक में सबसे सफल खिलाड़ी का रिकार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने ओलम्पिक खेलों में 22वां स्वर्ण पदक हासिल कर रिकार्ड कायम किया।
वह चार ओलम्पिक खेलों में एक ही स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले तैराक बन गए हैं। उन्होंने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में 54.66 सेकेंड में दूरी तय कर यह कीर्तिमान रचा।
वह गुरुवार को जापान के कोसुके हागिनों से महज दो सेकेंड के अंतर से यह स्पर्धा जीतने में सफल रहे।
हालांकि फेल्प्स के लिए पदक प्रथमिकता नहीं था क्योंकि वह ओलम्पिक खेलों में अमेरिका की सबसे युवा टीम का नेतृत्व कर रहे थे।
फेल्प्स ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा के हीट दौर में हिस्सा लेने के बाद कहा, “मैं पहले से अधिक मुखर हो गया हूं।”
फेल्प्स ने कहा, “हमारी टीम युवा है इसलिए मैंने अमेरिकी तैराक होने के नाते पिछले कुछ दिनों में जो भी सिखाया है उस पर मुझे गर्व है। यह युवा और जीत की भूखी टीम है। मैं मानता हूं कि यह विशेष बात है।”
फेल्प्स ने 400 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले चेस कालिसज को टोक्यो ओलम्पिक-2020 में देखने लायक खिलाड़ी बताया है।
उन्होंने कहा, “मैंने चेस से बात की है। वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं वह शानदार है। वह अभी युवा हैं। मैं उनके काफी करीब हूं।”
फेल्प्स ने शरणर्थियों के ओलम्पिक में हिस्सा लेने को विशेष बताया है।
उन्होंने कहा, “यह बेहद विशेष है। विश्व में चाहे कुछ भी चल रहा हो लेकिन हम सब एक साथ आ सकते हैं, एक गांव में रह सकते हैं और एक ही स्पर्धा में हिस्सा ले सकते हैं। यह कहीं और नहीं देखा जा सकता।”