मास्को, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने कहा है कि कथित तौर पर रूसी हैकरों के समूह फैंसी बीयर्स द्वारा लीक की गईं सभी जानकारियां सही नहीं हैं।
समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, हैकर्स ने सोमवार को वाडा से संबंधित दस्तावेजों का छठी किश्त लीक की है जिसमें 20 ऐसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं जिन्हें वाडा ने तथाकथित तौर पर प्रतिबंधित पदार्थ लेने की मंजूरी दी थी।
सितंबर में पहली बार जानकारी लीक होने के बाद वाडा ने डोपिंग रोधी प्रशासन एवं प्रबंधन तंत्र (एडीएएमएस) की जांच के लिए एक टीम का गठन किया था।
वाडा ने बुधवार को एक बयान में कहा, “अपनी जानकारी में वाडा ने यह पाया है कि फैंसी बीयर्स द्वारा लीक की गई सभी जानकारियां सही नहीं है। हालांकि हम प्रथमिकता के साथ इसकी जांच कर रहे हैं। किसी को भी अगर जारी की गई सूचना में गलती मिलती है तो वह वाडा से संपर्क कर सकता है हम उसका स्वागत करेंगे।”
यह जांच कनाडा सुरक्षा एजेंसियों और सायबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है।
जांच के मुताबिक, एडीएएमएस के उपयोगकर्ता से पासवर्ड प्राप्त कर फैंसी बीयर्स ने 25 अगस्त से 12 सितंबर के बीच दस्तावेज हैक कर लिए।
13 सितंबर से फैंसी बीयर्स खिलाड़ियों के वाडा रिकार्ड की जानकारी लीक कर रहा है। अपने खुलासे में फैंसी बीयर्स ने राफेल नडाल, वीनस विलियम्स और सेरेना विलियम्स जैसे दिग्गजों की संवेदनशील गोपनीय जानकारियां लीक की हैं।