पेरिस, 24 मार्च (आईएएनएस)। जर्मनी की एक विमानन कंपनी का विमान एयरबस ए320 मंगलवार को दक्षिणी फ्रांस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय विमान में 142 लोग सवार थे। यह विमान बार्सिलोना से डसेलडोर्फ जा रहा था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बीएफएम टीवी के हवाले से बताया कि जर्मनविंग कंपनी का यह विमान पूर्वाह्न 11 बजे के करीब दक्षिणी फ्रांस के आल्प्ल-दे-हौते प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
फ्रांस के समाचारपत्र ला पेरेसियन की रपट के मुताबिक विमान पर 142 लोग सवार थे।