पेरिस, 27 मई (आईएएनएस)। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना ने यहां शुक्रवार को फ्रेंच ओपन में अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की है।
टूर्नामेंट की 16वीं वरीय जोड़ी पेस और मार्सिन मत्कोवस्की ने भी दूसरे दौर के मुकाबले में जुलिआन नोवली और फ्लोरिन मायेर को 6-4, 6-3 से हराकर दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
दूसरी ओर, छठी वरीय जोड़ी बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मर्गिया ने पुरुष युगल के दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस के फ्रांस के ग्रेगोइरे बरेरे और क्विंटिन हाले की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर जीत हासिल करते हुए अगले दौर में कदम बढ़ाया है।
बोपन्ना-मर्गिया ने पहले ही सेट में 4-1 से बढ़त हासिल करते हुए टूर्नामेंट की काफी अच्छी शुरुआत की और पहले सेट को 6-3 से जीता। हालांकि, दूसरे सेट में उन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन भारत-रोमानिया की इस जोड़ी ने इसे भी 6-4 से हासिल कर लिया।
पेस-मत्कोवस्की ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए पहले सेट को 6-4 से जीता और इसके साथ ही दूसरे सेट में अपने खेल को दोहराते हुए 6-3 से जीत हासिल की।