बर्लिन, 7 मार्च (आईएएनएस)। जर्मन फुटबाल क्लब इंट्राच फ्रैंकफर्ट ने अपने मुख्य कोच अर्मिन वेह को बर्खास्त कर दिया है।
क्लब ने कहा है कि वेह अपेक्षित परिणाम नहीं दे सके हैं, लिहाजा क्लब उन्हें तत्काल प्रभाव से स्वतंत्र कर रहा है।
सहायक कोच रेनर गेयर को फिलहाल टीम के प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्लब ने कहा है कि उसने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है और बहुत जल्द उसके नाम की घोषणा की जाएगी।
वेह की देखरेख में फ्रैंकफर्ट ने इस सीजन में 25 मुकाबलों में से 11 हारे हैं। पांच में उसे जीत मिली है जबकि नौ मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं।
इस समय यह टीम लीग तालिका में 16वें स्थान पर है। यह स्थान रेलीगेशन प्लेऑफ का है।