बेंगलुरू, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के पंजीकृत ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली फ्लिपकार्ट पहली कंपनी बन गई है।
बेंगलुरू, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के पंजीकृत ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली फ्लिपकार्ट पहली कंपनी बन गई है।
ग्राहकों की संख्या में छह महीने के अंदर वृद्धि हुई है। इससे पहले मार्च 2016 में पंजीकृत ग्राहकों की संख्या 75 लाख थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उपयोगकर्ताओं का आधार पिछले साल के मुकाबले दोगुना हो गया है।
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिन्नी बंसल ने कहा,”बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद, सस्ता और ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लाखों भारतीयों तक पहुंच का जो हमारा प्रयास है, उसमें यह एक छोटा कदम है। यह उपलब्धि हमें खरीदारी के लिहाज से वैश्विक स्तर की कंपनी बनाने के लिए प्रेरित करेगी।”