कोलकाता, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। बंगाली फिल्म निर्माता और गायक-गीतकार अंजन दत्त का कहना है कि क्षेत्रीय फिल्म उद्योग में फिल्मों के कारोबार में स्पष्टता का अभाव है।
अंजन दत्त ने यहां एक टेलीविजन चैनल से कहा, “मेरी फिल्म का बजट कितना है, कितना बना है, इसने रिकॉर्ड तोड़ा है या पैसा गवाया है। यह सभी (पहलु) महत्वपूर्ण है। अगर हम भारतीय प्रवासियों तक और दिल्ली जैसे शहरों में पहुंच सकते हैं तो यह बंगाली फिल्म उद्योग के लिए फायदेमंद होगा। उद्योग में स्पष्टता का अभाव है।”
फिल्म ‘बोंग कनेक्शन’ के निर्माता ‘ब्योमकेश बक्शी’ के चौथे सीक्वल के साथ वापस आ रहे हैं। फिल्म की कहानी शरदिंदु बंदोपाध्याय के उपन्यास ‘कोहेन कोबी कालिदास’ पर आधारित है। फिल्म में जीशु सेनगुप्ता प्रमुख भूमिका में हैं।
बंगाली फिल्मों के प्रभाव पर चर्चा करते हुए सेनगुप्ता ने कहा कि फिल्म उद्योग के लोगों के बीच लड़ाई गलत है। सेनगुप्ता को आखिरी बार शूजित सरकार की फिल्म ‘पीकू’ में देखा गया था।
सेनगुप्ता ने कहा, “हम आपस में क्यों लड़ रहे हैं? हम मैंदान में लड़ें(फिल्म रिलीज होने पर)।”