कोलकाता, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक किशोर को करीब साढ़े पांच लाख रुपये के जाली भारतीय नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को कहा कि बीएसएफ और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने गुरुवार देर रात संयुक्त अभियान के तहत फरक्का बैराज के पास से जाली नोट बरामद किए।
एक बीएसएफ अधिकारी ने कहा, “आरोपी किशोर बाबर अली (18) को पिछली रात (गुरुवार) गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 5.48 लाख के जाली नोट बरामद किए गए हैं। उसे आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।”