सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बगदाद के अल-ओबेदी जिले में आहलू अल-बेयत मस्जिद के प्रवेश द्वार के पास बुधवार को दोपहर के आस-पास खुद को बम से उड़ा लिया।
सूत्र ने बताया कि हमले में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
हाल ही में जारी हुई एक संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय इराक में आतंकवादी हिंसा के सबसे भीषण दौर से गुजर रहा है। 2006-2007 में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद पिछले वर्ष 12,282 नागरिक मारे गए और 23,126 घायल हुए और यह वर्ष इराक में सर्वाधिक जनहानि वाला रहा।