नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में कैंसर से जूझ रहे हजारों बच्चों की देखभाल में जुटी संस्था ‘कैन किड्स-किड्स कैन इंडिया’ एक अनोखी पहल ‘गो गोल्ड’ इंडिया अभियान के तहत देश भर में बच्चों के लिए कैंसर जागरूकता कार रैली आयोजिज कर रही है।
संस्था की ओर जारी बयान के अनुसार, ‘गो गोल्ड’ अभियान का मकसद गोल्ड कलर के रिबन को कैंसर से जूझ रहे या कैंसर से जंग जीत चुके बच्चों के मान, सम्मान, उनके साथ एकजुटता दिखाने और उनके प्रति विश्वास का आधिकारिक प्रतीक चिन्ह बनाना है।
बयान के अनुसार, अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश से होगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे पूरा समर्थन दिया है।
अखिलेश ने इस बारे में ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा है, “उप्र कैन किड्स के सहयोग से ‘गो गोल्ड’ अभियान चलाएगा। इसके तहत उप्र में कैंसर के खिलाफ जनजागरूकता अभियान और गो गोल्ड अभियान के तहत चलो चलें ताज इवेंट का आयोजन 25 से 27 सितंबर को ताजमहल प्रांगण में किया जाएगा।”
कैनकिड्स की चेयरमैन पूनम बगई ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपने प्रयत्नों से हम कैंसर पीड़ित बच्चों की जिंदगी में बदलाव लाना चाहते हैं।
बयान के अनुसार, जागरूकता कार रैली का प्रस्तावित मार्ग करीब 1500 से ज्यादा किलोमीटर लंबा होगा। यह कार रैली दिल्ली से लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, आगरा होते हुए वापस नई दिल्ली वापस आएगी। इसमें 20-25 कैंसर पीड़ित भाग ले रहे हैं। यह कैनकिड्स की छठी रैली होगी।
इस अभियान को एम्स के निदेशक प्रोफेसर एम. सी. मिश्रा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस पर 15 फरवरी, 2016 को लॉन्च किया गया था।