नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत में निवेश बढ़ रहा है तथा दुनिया यहां मौजूद अवसरों की तलाश में आ रही है।
मोदी ने ट्वीट किया, “भारत में निवेश बढ़ रहा है, दुनिया में भारत में मौजूद अवसरों की तलाश में आ रही है।”
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, “आगे भी विकास दर ऊंचा रहने का अनुमान है, भ्रष्टाचार में कमी आई है तथा निवेशकों को बेहतर सुरक्षा मिल रही है।”