Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बरसाती मौसम के लिए रहें तैयार | dharmpath.com

Tuesday , 6 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » बरसाती मौसम के लिए रहें तैयार

बरसाती मौसम के लिए रहें तैयार

नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)। देश के कुछ हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है। जल्द दिल्ली भी मानसूनी फुहारों से भीगी होगी, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि आप इस मौसम की उमस को सोच कम फैशनेबल दिखें। जरूरत है, तो बस बदलते मौसम के अनुरूप परिधान-मेकअप चयन की।

ई-कॉमर्स फैशन पोर्टल ‘स्टाइलटैग डॉट कॉम’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) व संस्थापक संजय श्रॉफ ने मानसून में तैयार होने में मदद करने वाले कुछ टिप्स दिए हैं:

-रंग : 2016 का मानसून जानदार लेकिन हल्के रंगों के नाम रहेगा। गर्मी के मौसम के दौरान हल्के रंगों के कपड़े हमेशा अच्छे दिखते हैं, क्योंकि वे गर्मी के सुचालक होते हैं।

-जुदा परिधान : ट्यूनिक ड्रेसेज इस मौसम के लिहाज से हिट हैं। बोहो टॉप भी अच्छा विकल्प है। सादी शर्ट व क्रॉप टॉप्स पहनें, जो पहनने में आरामदायक हों। मानसून में पहने जाने वाले कपड़ों के लिहाज से कम लंबाई वाले कपड़े बहुत उपयुक्त होते हैं।

-कपड़े की किस्म : पोली नायलॉन्स, रेयान, नायलॉन व सूती मिश्रित कपड़े पहनें। डेनिम या ऐसे कपड़ न पहनें, जिनसे रंग निकलता हो। मुलायम सूती व पॉली-फैबरिक सर्वश्रेष्ठ है। क्रेप या शिफॉन निर्मित परिधान पहनने से बचें, क्योंकि यह बारिश के मौसम के लिहाज से ठीक नहीं है और इनमें आसानी से सिलवटें पड़ती हैं। फूल-पत्तियों के छापे वाली ड्रेस अन्य विकल्प है।

-एसेस्सरीज : अपने साथ वाटरप्रूफ बैग लेकर चलें, ताकि आईफोन, मेकअप का सामान, किताबें, वॉलेट आदि को बारिश से भीगने से बचा सकें। रंग-बिरंगा छाता व बरसाती कोट साथ रखें। अपने स्टाइल के मुताबिक किसी एक का चयन करें।

-बाल एवं मेकअप : वातावरण में मौजूद नमी आपके बालों को उलझाऊ बना सकती है। बालों को उलझने से रोकने के लिए उनका जूड़ा या चोटी बनाकर रखें। वाटरप्रूफ काजल व आई-लाइनर भी जरूरी है। आप हल्के फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन कोशिश करें कि बरसात में फाउंडेशन न लगाएं।

बरसाती मौसम के लिए रहें तैयार Reviewed by on . नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)। देश के कुछ हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है। जल्द दिल्ली भी मानसूनी फुहारों से भीगी होगी, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि आप इस म नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)। देश के कुछ हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है। जल्द दिल्ली भी मानसूनी फुहारों से भीगी होगी, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि आप इस म Rating:
scroll to top