ढाका, 27 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश में हिंदुओं के एक धार्मिक आयोजन में भगदड़ होने से सात महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई।
वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ की शुक्रवार की रपट के अनुसार, हादसा लांगलबांध स्थित हिंदुओं की प्राचीन पवित्र नदी ब्रह्मपुत्र में अष्ठमी स्नान के दौरान हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मरने वाले सभी लोगों की उम्र 50 साल से अधिक है। श्रद्धालुओं को घटनास्थल से दूर रहने के लिए कहा गया है।
लांगलबांध, ढाका-चटगांव राजमार्ग के करीब प्राचीन ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित एक पवित्र हिंदू स्थल है। यह जगह ढाका से लगभग 20 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में है।
लांगलबांध में होने वाला अष्टमी स्नान एक धार्मिक आयोजन है, जिसमें बांग्लादेश, भारत और नेपाल से हजारों हिंदू श्रद्धालु शामिल होते हैं।