ढाका, 13 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में शुक्रवार को एक यात्री नौका पैरा नदी में डूब गई। घटना में पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। नौका पर करीब 200 लोग सवार थे।
ढाका, 13 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में शुक्रवार को एक यात्री नौका पैरा नदी में डूब गई। घटना में पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। नौका पर करीब 200 लोग सवार थे।
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की रपट के अनुसार, बारागुना जिले में बंगाल की खाड़ी के मुहाने पर नदी में शुक्रवार दोपहर घटी इस दुर्घटना के लगभग छह घंटे तक दो अन्य शव ऐसे ही पड़े रहे।
ततोली पुलिस थाने के अधिकारी बाबुल अख्तर ने कहा कि नौका पर सवार अन्य यात्रियों को बचा लिया गया है।
पुलिस दो पीड़ितों की वहचान कर ली है, जिसमें से कौकाता निवासी 60 वर्षीय जोयनाल अबेदीन और दूसरा लक्ष्मीपुर निवासी सोयजुद्दीन चौकीदार (55) शामिल हैं।
एक यात्री ने कहा कि वे सभी बामना तहसील में स्थित चोलाभंगा दरबार शरीफ जा रहे थे, जहां शुक्रवार से तीन दिवसीय धार्मिक समारोह शुरू हुआ है।
नौका जब खाड़ी के संगम पर पहुंची तो उसका इंजन अचानक बंद हो गया। इसके बाद नौका पर सवार लोगों में अफरातफरी मच गई।
लहरों के कारण नौका डगमगाने लगी तो यात्रियों ने दोनों तरफ जाकर उसे संतुलित करने की कोशिश की।
लेकिन इससे नौका और डगमगाने लगी और अंतत: वह डूब गई।
इसके पहले आई एक रपट में कहा गया था कि घटना में दो शव बरामद किए गए हैं।