ढाका, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में जनवरी से जारी राजनीतिक संकट के बीच यहां सोमवार को चार व्यक्तियों के शव बरामद हुए। आरोप है कि वे सब उस समय मारे गए, जब वे विपक्ष द्वारा आहूत अनिश्चिकालीन बंद को जबरन लागू कराने के लिए तोड़फोड़ कर रहे थे।
वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ के अनुसार, तीन शव ढाका के काजीपाढ़ा इलाके, जबकि चौथा शव सोमवार सुबह मीरपुर में मिला।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि पीड़ित व्यक्तियों ने हिंसा की कोशिश की थी। उन्हें पीट-पीटकर मार डाला गया।”
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, “मृतकों के शरीर पर गोलियों के निशान भी हैं। उन्हें देर रात करीब दो बजे ढाका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”
विपक्षी दल बांग्लादेश नेशलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और इसके सहयोगी दलों ने पिछले साल पांच जनवरी को आम चुनाव का बहिष्कार किया था। ये गैर दलीय कार्यवाहक सरकार के तहत नए सिरे से संसदीय चुनाव कराने की मांग को लेकर छह जनवरी से जबरन राष्ट्रव्यापी नाकेबंदी किए हुए हैं।
बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बाद से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं। इनमें से अधिकांश मौतें सार्वजनिक वाहनों पर फेंके गए बम के दौरान हुई।