कोलंबिया की शांति प्रक्रिया दो अक्टूबर को हुए जनमत संग्रह में नागरिकों द्वारा कोलंबिया सरकार और देश के सबसे बड़े विद्रोही समूह रिवोल्यूशनरी ऑर्म्ड फोर्सेस (फार्क) के बीच हुए शांति समझौते को आशिंक रूप से खारिज करने के बाद अधर में लटक गई है।
मतदान के बाद प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में बान ने कोलंबिया सरकार और फार्क के साथ-साथ देश की राजनीतिक ताकतों से देश के सशस्त्र संघर्ष की समाप्ति और एक स्थायी शांति के निर्माण की सार्वजनिक प्रतिबद्धता का स्वागत किया।
बान ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने विशेष प्रतिनिधि जीन अनर्ॉल्ट को निर्देश दिया है कि वह सोमवार को हवाना जाकर पार्टियों के साथ अपने विचार-विमर्श साझा करें।